उज्जैन। सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने के बावजूद यूनाइटेड इंडिया इन्श्योरेंस कंपनी ने क्लेम खारिज कर दिया। जागरूक नागरिक रविंद्र सोनी ने द्वितीय अपील की। मामले में कल सुनवाई होगी। सोनी के सुपुत्र चिराग सोनी की तबीयत खराब होने के कारण इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया था। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने मेडिक्लेम होने के कारण अस्पताल में हुए खर्च को क्लेम किया गया। लेकिन क्लेम राशि का आवेदन खारिज कर दिया गया। जिसकी शिकायत द्वितीय अपील के माध्यम से केन्द्रीय सूचना आयुक्त नई दिल्ली को की गई थी। कंपनी की मनमानी के विरूद्ध वेदनगर रविंद्र सोनी ने बताया धारा 2005 की धारा 6 (1) में प्रस्तुत द्वितीय अपीलीय आवेदन की सुनवाई दिल्ली एवं भोपाल स्थित आयोग कमिश्नर के सामने विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए विक्रमादित्य प्रशासनिक भवन स्थित एनआईसी कक्ष में 25 अक्टूबर को होगी।