उज्जैन। एमएम रुइया संस्कृत कॉलेज में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्राध्यापको एवं विद्यार्थियों के लिए ई-ग्रंथालय प्रशिक्षण हुआ। प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा मौजूद थी। ग्रंथपाल डॉ. मनीष पवार ने ई-सोर्सेस एक्सेस किए जाए, सॉफ्टवेयर का उपयोग, पंजीयन एवं आई डी पुस्तक पढ़ना व सर्च करना, उन सभी किताबों को वहां कैसे अपने घर पर रहते हुए भी मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से पढ़ना, स्टोर एवं डाउनलोड करना इन विषय पर जानकारी दी। प्राध्यापक को तथा छात्रों को ई-संसाधनों एवं ई-बुक्स ऑनलाइन अध्ययन करने के लिए आईडी, पासवर्ड भी दिए। संचालन डॉ. श्रेयस कोरान्ने ने किया एवं आभार डॉ. डीस अग्निहोत्रीने माना।