उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के विद्योतमा छात्रावास में छात्राओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर लगाया। विक्रम विश्वविद्यालय के आधारशिला दिवस पर विद्योतमा एवं रमाबाई अंबेडकर छात्रावास की छात्राओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर लगाया गया। डॉ. मीनू निगम का विशेष व्याख्यान कराया गया। डॉ. निगम ने छात्राओं से चर्चा की। विद्योतमा छात्रावास की वार्डन प्रो. अंजलि श्रीवास्तव एवं विद्यार्थी संकाय विभाग के संकाय अध्यक्ष प्रो. एसके मिश्रा ने बताया कि बालिकाओं के लिए आरोग्य भारती के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए निगम सभापति कलावती यादव ने कहा स्वास्थ्य चेकअप के साथ उससे जुड़ी समस्याओं का निदान विक्रम विश्वविद्यालय का सराहनीय कार्य है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा है विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में आरोग्य भारती के सहयोग से छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आरोग्य भवन उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। जिसमें छात्राओं के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य की संपूर्ण सेवाएं होगी।