उज्जैन। वनवासी कल्याण परिषद की महिला इकाई ने रानी दुर्गावती का जन्मोत्सव मनाया। महिला इकाई की प्रमुख हेतल शाह ने बताया कि रानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर 1524 को हुआ था। 2024 में रानी दुर्गावती का 5सौ वां जन्म वर्ष है, जो पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में उज्जैन में नानाखेड़ा स्थित शासकीय विद्यालय में दो प्रतियोगिता हुई। प्रथम वर्ग में फैंसी ड्रेस और दूसरे वर्ग के लिए रानी दुर्गावती के ऊपर निबंध प्रतियोगिता हुई। आने वाले दिनों में कई प्रकार के कार्यक्रम करने की योजना इकाई ने बनाई है। शुभारंभ प्राध्यापिका पुष्पलता मरमट ने की। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं एवं वनवासी कल्याण परिषद की महिला मंडल की अध्यक्ष हेतल शाह, सचिव नूपुर नीमा, कोषाध्यक्ष विकास अरोण्या और दीपा नागर, रुपाली जैन, रिचा पटेल, श्रुति जैन आदि उपस्थित थे।