डज्जैन। लायंस क्षिप्रा ने 210 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में केंसर से संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचाव के लिए जागरूक किया। हीमोग्लोबिन, शुगर, आंखों की जांच के साथ दवाई ओर मल्हम ड्राप बांटे। शिविर में अध्यक्ष संदीप मिनाक्षी पांडेय, कोषाध्यक्ष कल्पेश कुचेरिया, ममता अभय दाता, कीर्ति विस्वास दुबे, कविता बालकृष्ण मजावदिया, प्रवीण खंडेलवाल, अमित घरिया आदि उपस्थित थे।