उज्जैन। पूरा शहर डेंगू व मलेरिया की चपेट में है। स्वच्छता अभियान के नाम पर केवल नौटंकी हो रही है।निगम का भाजपा बोर्ड बजट, संसाधन, अमला होने के बावजूद शहर की सफाई व्यवस्था, जलभराव, गाजरघास से मुक्ति नहीं दिला रहा। शहर में लोग वायरल फीवर, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी एवं नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने बताया कि उद्यानों, नालियों, गलियों में जलभराव हो रहा है। गाजर घास उग रही है। कई जगहों में अभी भी पानी भरा हुआ है। सभी जगह डेंगू व मलेरिया सहित अन्य बीमारियां फैल रही हैं। निगम द्वारा की जाने वाली फॉगिंग बंद है। घास की कटाई नहीं की जा रही। नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने सवाल किया कि जब कोई काम हो ही नहीं रहा तो ऐसे में बजट में इन सबके लिए प्रावधान राशि का क्या होगा? निगम और मलेरिया विभाग दोनों मिलकर इस समस्या का निराकरण करें।