उज्जैन। उज्जैन के सीनियर खिलाड़ी राजू गायकवाड़, मिलिंद पंहालकर, राजेंद्र चतुर, क्रिकेट खिलाड़ी सुषमा साठे इंदौर में सम्मान हुआ। सभी को मिलिंद के पिताजी स्व. नाना पंहालकर खो-खो और कबड्डी, आट्या-पाट्या के खिलाड़ी थे। मिलिंद भी 1980-81 में खो-खो व कबड्डी खेल चुके हैं। सीनियर खिलाड़ियों के बीच खो-खो एवं टेबल टेनिस, महिलाओं की क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। टेबल टेनिस में विवेक देशपांडे, अजीत नाकाड़े जैन विजयी हुए। विशेष अतिथि विद्यानंद बाकरे, दादा उर्ध्वरेशे ने संस्था के सभी खेल पुरस्कार वितरित किए। सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न दिए। इस अवसर पर अर्जुन अवार्डी तीन खिलाड़ी, दोनों सारोलकर बहनें एवं संध्या अग्रवाल क्रिकेट और अन्य विक्रम अवार्डी खिलाड़ी उपस्थित थे।