उज्जैन। सीडीएसएल ने साइकिल रैली निकाली। सीडीएसएल इंवेस्न्टर प्रोटेक्शन फ़ंड (सीडीएसएल आईपीएफ) ने विश्व निवेशक सप्ताह (डब्ल्यूआईडब्ल्यू) मनाया। सीडीएसएल ने ये गतिविधियां इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ सिक्योरिटीज कमीशंस (आईओएससीओ) और सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के सहयोग से यह किया। विश्व निवेशक सप्ताह के तहत सीडीएसएल आईपीएफ ने सुरक्षित निवेश के साथ धोखाधड़ी और घोटाले की रोकथाम के बारे में जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली। स्लैम द स्कैम्स कैंपेन में निवेशक जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम किए। सीडीएसएल के एमडी और सीईओ नेहल वोरा ने कहा हमारा स्लैम द स्कैम्स कैंपेन धोखाधड़ी और घोटाले की रोकथाम पर हुआ।