उज्जैन । कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन मे 5 करोड़ की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई। तहसील तराना के ग्राम टिटोडी में तहसीलदार रामलाल मुनिया के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया। एसडीएम राजेश बोरासी ने बताया 5.38 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया हैं, जिसका बाजार मूल्य लगभग 5 करोड़ हैं। इस जमीन पर ग्राम टिटोडी के ईस्माइल पिता पीर खान, नौशाद पिता ईस्माइल खान एवं अकरम पिता ईस्माइल खान ने अतिक्रमण किया था। उन्होंने बताया भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा।