उज्जैन। पिपली नाका स्थित मां मोढेश्वरी को चतुर्वेदी ब्राह्मण समाज ने नवरात्रि महोत्सव में शरद पूर्णिमा पर 56 भोग लगाए।इस मौके पर अभा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी का संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति का अध्यक्ष बनने पर समाज के अध्यक्ष पं. संजय चतुर्वेदी की अध्यक्षता में अभिनंदन किया गया। चतुर्वेदी ब्राह्मण समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र चतुर्वेदी को मनोनीत किया। इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष कैलाश नारायण चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी, राजेंद्र चतुर्वेदी, वीरेंद्र चतुर्वेदी, ट्रस्ट अध्यक्ष स्वरूप नारायण चतुर्वेदी, जयेश चतुर्वेदी, अभिषेक रावल, राजेश चतुर्वेदी, वीरेंद्र चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।