बॉडी बिल्डिंग खेल की वेब साइड महाकाल के आंगन से लांच
उज्जैन। इंडियन बॉडी बिल्डिंग बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की वेब साइट महाकालेश्वर को समर्पित कर महाकाल के आंगन से लांच की गई। राज्य शरीर सौष्ठव संस्था प्रदेश के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाह एवं राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की बॉडी बिल्डिंग खेल की जानकारी, विश्व एवं भारत की विभिन्न चैंपियनशिप व स्पर्धा के परिणाम, दिव्यांग्य, मास्टर्स, वुमेंस, मेंस स्पर्धा के ताजा अपडेट, डोपिंग प्रोग्रामस्, सुपर पोजेस, आकर्षक वीडियो, बॉडी बिल्डिंग खेल की तैयारी, निर्णायक टिप्स आदि के लिए वेब साइट को इंटर नेशनल बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक फेडरेशन के महासचिव चेतन पठारे ने उज्जैन से लांच किया। अध्यक्षता एमपी बॉडी बिल्डिंग ऐसोसिएशन के चेयर मेन प्रेमसिंह यादव ने की। विशेष अतिथि इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के जॉइंट एसोसिएट सेक्रिट्री अतिन तिवारी थे।