उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी ने प्रतिभाओं का सम्मान किया। संस्था अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं उपसंयोजक सैयद उस्मान ने बताया कि अ. अजीज दरगाहवाला एवं मो. मंसूर आलम की स्मृति मे यह हुआ। 101 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं अन्य क्षेत्र की 7 प्रतिभाओं को अवार्ड दिए गए। सचिव धर्मेंद्र राठौर एवं उपसंयोजक असलम दरगाहवाला ने बताया कि जिले के 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले 101 प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं को अवार्ड से सम्मानित किया गया। अन्य क्षेत्र की प्रतिभाओं में खेल के लिए गोल्ड लाने वाली कल्याणी श्रीवास्तव को मदर टेरेसा, समाज सेवी नासिर मंसूरी को भगत सिंह, शिक्षाविद मो. सलीम को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड, हाजी शेरू को मौलाना अबुल कलाम आजाद अवार्ड, कपिल भारद्वाज को पं. मदन मोहन मालवीय अवार्ड, मेहरान जाफरी को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित किया गया। अध्यक्षता चंद्रेश मंडलोई ने की। विशेष अतिथि शीनम खान, समाजसेवी इस्माइल खान भुरू, डॉ. तेज कुमार मालवीय, प्रो. सलीम नागोरी, अबू बकर मंसूरी, डॉ. शकील अंसारी ने भी सम्मानित किया। मुख्य अतिथि नितेश भार्गव थे। संचालन नबीला फातिमा ने किया। आभार इकबाल उस्मानी ने माना। जानकारी चेतन ठक्कर एवं पं. दीपक पांडे ने दी।