उज्जैन। वार्डो के हनुमान मंदिरों में 10 दिसंबर से लगातार करीब 27 महीने तक प्रत्येक शनिवार को हनुमान पाठ होगा। जयंत राव गरुड़ के अनुसार अतुलित भक्त परिवार ने 27 महीने तक हर शनिवार को छोटे बड़े प्रमुख सभी हनुमान मंदिरों में सभी भक्तों के सहयोग से हनुमान चालीसा पाठ करना तय किया है। इस क्रम में सभी वार्डो की एक टोली बैठक हुई जिसमे मुख्य रूप से युवा भागवताचार्य अर्जुन गौतम का मार्गदर्शन मिला। बैठक में सभी हनुमान भक्तों से सुझाव लिए।