उज्जैन। विशेष पुलिस महानिदेशक उपेंद्र कुमार जैन ने नेसिंहस्थ की तैयारियों के दृष्टिगत प्रस्तावित और स्वीकृत सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की। भीड़ प्रबंधन एवं पार्किंग की विशेष प्लानिंग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ के प्रमुख स्नान दिवस और अन्य दिनों के लिए अलग अलग क्राउड मैनेजमेंट किया जाए। बैठक में संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह,, एसपी प्रदीप शर्मा,, निगम आयुक्त आशीष पाठक, सीईओ यूडीए संदीप सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पाराशर सहित सड़क निर्माण संबंधी विभाग उपस्थित थे।