उज्जैन। नरसिंह घाट स्थित श्री योगी बाबा बम-बम नाथ सेवा समिति ने दशा माता को 56 भोग लगाकर महाआरती की। यहां दशा माता का अति प्राचीन मंदिर है। श्री योगी बाबा बम बम नाथ गब्बर बाबा एवं धर्मेंद्र जोशी ने बताया कि समिति ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर छप्पन भोग लगाकर महाआरती की। भजन संध्या एवं भंडारा भी हुआ। इस दौरान कन्या भोज हुआ व बटुक और साधु-संतो को भोजन कराया। समिति ने साधु संतु एवं बटुकोंं का महाकाल का दुपट्टा पहन कर एवं दक्षिणा देकर सम्मान किया। दशा माता के मंदिर पर जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं वह पूरी होती है। शरद पूर्णिमा पर माता का विशेष श्रृंगार किया। खीर बांटी गई। इस मौके राकेश कटारिया, ऋषभ कुशवाहा, सनी मालवीय, अंकित ठाकुर, रोहित राव, शशांक सेन आदि भक्ति एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।