उज्जैन। नव जागृति मंच ने करवा चौथ के उपलक्ष्य में करवा थीम पर आधारित प्रतियोगिताएं की। संयोजक तृप्ति मित्तल एवं सरोज अग्रवाल ने बताया कि करवा क्वीन प्रतियोगिता में निर्णायक अनिता गोयल, मुस्कान मित्तल, अमिता बजाज रहीं। निर्णय अनुसार करवा क्वीन निधि गोयल बनी। दर्शन मित्तल, सुचिता मित्तल, प्रियंका अग्रवाल, पूजा मोदी, श्रद्धा गर्ग, निकिता गर्ग, अनीता पोद्दार, पूजा खेमानी, पूनम खेमानी, वीणा अग्रवाल, नीता अग्रवाल, रचना अग्रवाल, दिव्या गर्ग, सुनीता अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, अनीता मित्तल आदि मौजूद थी।