उज्जैन। टावर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा का चश्मा तोड़ने के मामले को लेकर अजाक्स ने ज्ञापन दिया। अजाक्स के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा को तोड़ने वाले आरोपी पर रासुका लगाने की मांग की। जिला अध्यक्ष डॉ. आरएल परमार ने बताया कि बाबा साहब की प्रतिमा को तोड़ने वाले पर रासुका लगाएओं एवं राज द्रोह का मुकदमा चलाए। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।