उज्जैन। अग्रवाल नवयुवक मंडल ने दशहरा मिलन समारोह में युवा समाज सेवकों का सम्मान किया गया। मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आयुष अग्रवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष विजय अग्रवाल थे। इस अवसर पर गोविंद गोयल, दीपक मित्तल, मधुर गर्ग, गोपाल अग्रवाल, कैलाशचंद्र मित्तल, सुरेश गोयल, नारायण अग्रवाल उपस्थित थे। समाज में श्रेष्ठ कार्य करने वाले युवा समाजसेवियों का सम्मान किया गया। जिसमें अर्पित गोयल, डॉ मनोज अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, मनसुखलाल मित्तल, सुरेश गोयल, विजय गर्ग, सत्यनारायण अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, कमलेश गर्ग, महेश अग्रवाल, पुरुषोत्तम बंसल सहित सभी अतिथियों का शाल, श्रीफल, दुपट्टा और माला पहनाकर अभिनंदन किया।