बाबा साहेब की प्रतिमा के निरीक्षण के लिए दल ग्वालियर रवाना
उज्जैन। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा के निरीक्षण के लिए सर्व समाज-सर्व दलीय सामाजिक बंधु का एक दल 15 अक्टूबर को ग्वालियर रवाना हुआ। दल में पूर्व पार्षद गब्बर कुवाल बैरवा समाज, गजेंद्र हिरवे मालवीय समाज, सुनील डागर वाल्मीकि समाज, गौरी शंकर कायत खटीक समाज, दुले सिंह सूर्यवंशी, गोवर्धन सोनगरा बसपा, मनोज नागदेव महार बौद्ध समाज, रतनलाल परमार अजाक्स,करन परमार बलाई समाज, कमलकांत राजोरिया रविदास समाज, सुरेंद्र मेहर आदि शामिल हैं।