उज्जैन। प्रदेश के राज्य कर्मचारी संघ के बैनर पर 17 अक्टूबर को भोपाल में कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेंगें। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक राजपुरोहित, प्रदेश महामंत्री मनोहर गिरी, अनोखी लाल शर्मा, कार्यकारिणी अध्यक्ष मांगीलाल पाटीदार, संयोजक ओम प्रकाश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र बारूपाल, ग्रामीण तहसील अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र बेनल, तहसील कोठी अध्यक्ष मनोज मोर्टे आदि ने भोपाल धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया है। जिला प्रवक्ता राकेश पाठक ने बताया कि इस संबंध में कई बैठकें हो चुकी है। विगत दिनों जिला स्तर पर 25 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया गया।