उज्जैन। विकसित भारत के निर्माण के लिए युवाओं को नशा और सोशल मीडिया से दूरी बनानी होगी। यह बात अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पांडेय ने समाजशास्त्र अध्ययनशाला एसओईटी सभागार में कही। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सौरभ जैन थे।सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन विभाग के संयुक्त संचालक सतीश सोलंकी ने विभाग की जानकारी एवं 15 दिवसीय वृक्षारोपण, ध्यान, रैली, टी-शर्ट एवं कैप का वितरण, पंथपिपलई में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी। अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण डॉ. ज्योति उपाध्याय ने दिया। कार्यक्रम में ज्ञानप्रकाश चौधरी, विनीत कुमार, डॉ कनिया मेड़ा, डॉ. निम्बोले,सरोज, विक्रम रत्नाकर, संजय सिंह बरोलिया, संजय सिंह बरोलिया, रत्ना उपाध्याय सहित 50 एनसीसी के अधिकारी एवं रूचि मिश्रा, सम्रग सुरक्षा अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन, म.प्र. शासन तथा एनसीसी कैडेट शामिल हुए। संचालन डॉ मनीषा चौरे ने किया और आभार डॉ मनु गोरहा ने माना।