उज्जैन। नानाखेड़ा स्थित कृष्णा पार्क कॉलोनी के उद्यान में पानी की टंकी जर्जर है। इसके चलते कभी भी कोई हादसा हो सकता है। कॉलोनी में अन्य समस्याओं के कारण नागरिकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कृष्णा पार्क मालविका धाम फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष डॉ राजेश ठाकुर ने बताया कि टंकी कई साल पहलेबनाई गई थी। उद्यान का विकास करवाने की पहल की जाए। कॉलोनी में अभी तक कई बार चोरी हो चुकी है। कई बार साफ सफाई नहीं होने से नालियां जाम हो जाती है।नागरिकों ने महापौर मुकेश टटवाल एवं पार्षद अंशु गोपाल अग्रवाल से अनुरोध किया है कि समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए।