उज्जैन। सिद्धवट युवा मंच ने बासी दशहरा को रात 8 बजे सिद्धवट मैदान भैरवगढ़ पर आतिशबाजी के साथ 101 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया। इसके बाद दशहरा मिलन कार्यक्रम भी हुआ। रावण दहन एवं दशहरा मिलन की जानकारी देते हुए युवा मंच अध्यक्ष राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि रावण निर्माण सन्नी लोट एवं उनके सहयोगियों ने किया। आतिशबाजी के लिए राऊ एवं मऊ से कलाकार आए। राम लक्ष्मण की सवारी सिद्धनाथ मंदिर पहुंची। कार्यक्रम में पूर्व निगम सभापति सोनू गेहलोत मौजूद थे।