उज्जैन। क्षत्रिय कुशवाह समाज एवं ऊं क्षत्रिय कुशवाह समाज कल्याण समितिने राम मंदिर परिसर मे शस्त्र पूजन एवं विजयोत्सव किया। अध्यक्षता नगर क्षत्रिय कुशवाह समाज अध्यक्ष केएन सिंह ने की। प्रो. आरके हरदहा तथा बाबू सिंह कुशवाह मौजूद थे। सभी ने शस्त्र पूजन व इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कुशवाह क्षत्रियों को कर्तव्यों का बोध कराया। आभार शैलेंद्र सिंह कुशवाह ने माना।