उज्जैन। राय समाज के दशहरा मिलन समारोह एवं साधारण सभा में देवेंद्र राय को सर्वानुमति से अध्यक्ष चुन लिया। राय समाज ने दशहरा मिलन समारोह रखा। पूर्व अध्यक्ष रमेश राय, सचिव प्रमोद राय ने आय व्यय का ब्यौरा दिया। इसके बाद सर्वानुमति से देवेंद्र राय को अध्यक्ष चुना गया। पूर्व व समाज के वरिष्ठो ने पुष्पमाला पहना कर उनका स्वागत किया।