उज्जैन।14 अक्टूबर से 14 नवंबर तक बकाया संपत्ति कर जमा करने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इस क्रम में सप्ताह में तीन दिवस सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे। सोमवार को वार्डों में विशेष शिविर में संपत्तिकर दाताओं द्वारा बकाया एवं वर्तमान संपत्ति कर जमा किया गया। मंगलवार को जोन 1 वार्ड 1 में यूनानी दवाखाने के सामने, भेरूगढ़, जोन 2 वार्ड 4 में गायत्री नगर माथुर वैश्य धर्मशाला, जोन 03 वार्ड 23 में गोपाल मंदिर पुराना नगर निगम परिसर, जोन 4 वार्ड 42में दुर्गा माता मंदिर सेठी नगर में शिविर लगेगा। महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव एवं निगम आयुक्त आशीष पाठक ने अपील की है कि शिविर में बकाया एवं वर्तमान संपत्ति कर जमा कराएं।