उज्जैन। कर्ज के बोझ तले दबती जा रही मप्र भाजपा सरकार ने बजट 2024-25 में उज्जैन को निराश किया है। सिंहस्थ-28 के कामो के लिए नागरिक आस लगाए बैठे थे, परंतु वित्त मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने बजट में मात्र 500 करोड़ का प्रावधान किया है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि धार्मिक शहर में श्रद्धालुओं का आना-जाना बड़ी समख्या में हो रहा है। विभाग नगर निगम, विकास प्राधिकरण, पुलिस विभाग, हाउसिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग सभी की आर्थिक स्थिति बहुत ही चिंताजनक है। उसके बाद भी बजट में कोई और अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई है। भाटी ने प्रस्तुत बजट को घोर निराशाजनक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *