उज्जैन। राजपूत समाज की शिक्षा तथा खेल प्रतिभाओं को क्षत्रिय राजपूत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हो, जो खिलाड़ी विजेता, उपविजेता, अपनी अंकसूची अथवा प्रमाण पत्र की छाया प्रति, एक पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ अभा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठा.हरदयालसिंह , जिलाध्यक्ष जितेंद्रसिंह राजावत, शहर अध्यक्ष अभिषेकसिंह बैस, आनंदसिंह खींची,सर्वश्री मलखानसिंह दीक्षित,अनिलसिंह राजपूत,आशीषसिंह तोमर ,राजेशसिंह दीक्षित,डा.भगवानसिंह पवार,राजेंन्द्रसिंह राठौड़, राघवेंद्रसिंह भदोरिया, द्रुपदसिंह पवार आदि के पास 15 अक्टूबर मंगलवार तक जमा कराए।