उज्जैन।  विक्रम विश्वविद्यालय बटालियन एनसीसी में देश भक्ति के जज्बे के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर ग्रुप कमांडर ने कैंप का निरीक्षण किया। ग्रुप कमांडर इंदौर ब्रिगेडियर सौरभ जैन को गार्ड ऑफ ऑनर्स दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन कार्तिक अकोदिया, याशिका तिवारी, भूपेंद्र ने किया। प्रतियोगिता में एकल गीत में प्रथम स्थान तरुण पटेल, द्वितीय अभिलाषा यादव, तृतीय अनुराधा चावड़ा, एकल नृत्य प्रथम यशस्वनी शाह, द्वितीय सीमरन, तृतीय मिताली शर्मा रही।  इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत कुमार, मेजर डॉ. प्रभाकर मिश्रा, मेजर डॉ. मोहन निमोले, केप्टन कनिया मेडा, केप्टन संजय सिंह बारोनिया, केप्टन सरोज रत्नाकर, लेफ्टिनेंट मदन सोलंकी, सूबेदार निर्मल सिंह, सूबेदार गुरुतेज सिंह, सूबेदार हीरा सिंह, क्वार्टर मास्टर बलविंदर सिंह, सेकंड ऑफसर जीपी. धनेरिया, सीटीओ सौरभ मिश्रा, आरती बाकोरे, माखन धनुक, सुनील गुनावडिया, निवेदिता ठाकुर सहित 535 कैडेट्स उपस्थित थे। उक्त जानकारी मेजर डॉ. मोहन निमोले ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *