उज्जैन। भारत रक्षामंच ने हथियारों की पूजा की। सावन श्रीवास्तव एवं राजेश आंजना के संयोजकत्व में शस्त्र पूजन में भारत रक्षामंच के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकांत केलकर, प्रांतीय पदाधिकारी अरविंद जैन, शैलेंद्र सेठ, कल्पना चौहान, सपना मेहता उपस्थित थे। अवतंश मोदी, मुकेश त्रिवेदी, राकेश वनवट, शोभा जोशी, शिवनारायण सोनी, सदुबाला सोनी, किशोर कुलकर्णी दंपत्ति, शेखर कुशवाह दंपत्ति, कपिलसिंह गौर, विजय जोशी, शिरीष शाह, अनंत त्रिवेदी, राजपाल सिंह सिसोदिया, केशव जोशी, सुधीरसिंह तोमर, यश गुजराती, गनेश मालवीय, दिनेश महाजन, आरएस डबकरा, महेश सोलंकी, एनएस राठौड़ आदि ने शस्त्र साधना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *