उज्जैन। अंकित ग्राम में नवरात्रि में परिचारिकाओं का सम्मान किया गया। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया भारत के अस्पतालों में परिचारिकाओं का सम्मान प्रार्थना, सम्मान पत्र भेंट कर किया जाता है। इसी क्रम में नवरात्रि मेंउनका सम्मान किया गया। परिचारिकाओं ने कहा कि आपके सम्मान से हमे हमारे कार्य की महत्वता समझ आती है।