उज्जैन। नवरंग डांडिया में 3 साल की समृध्दि चित्तौडा ने मनोहारी नृत्य किया। बंगाल की देवी की नाट्य प्रस्तुति से चित्रांशि सोलंकी ने सद्भावना का संदेश दिया। संस्था के अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि अतिथि के रूप में समाजसेवी नारायण यादव, अभय यादव, वैभव यादव मौजूद थे। बेस्ट कपल सलोनी देवेंद्र की जोड़ी रही। बेस्ट ड्रेस निलिमा जगताप, बेस्ट गरबा मेल मयंक मोहने, बेस्ट गरबा फीमेल याशिका गेहलोत् रही। सूत्रधार स्वामी मुस्कुराके थे। गरबा पांडाल में हजारों शहरवासी फ्री स्टाईल गरबे करते नजर आए। न्यू नवरंग डांडिया की समिति ने शहरवासियों से रोज होने वाले डांडिया महोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है।