उज्जैन। वल्लभ वैष्णव मंडल, युवा मंडल एवं महिला मंडल के संस्थापक संयोजक विट्ठल नागर के नेतृत्व में तीन दिवसीय कन्या पूजन एवं रास गरबा हुआ। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि कन्याओं का पूजन एवं अतिथियों का स्वागत करने के बाद गरबे हुए। पवन गोयल एवं हीना नीमा अतिथि थे। अध्यक्षता महेश नागर ने की। विशेष तौर पर राजेंद्र शाह, आनंद पुरोहित, विशाल नीमा, अमर दिसावल, अमित नागर, हेतल शाह, वर्तिका नागर, नूपुर नीमा मौजूद थे।