उज्जैन। भारतीय शिक्षण मंडल मालवा ने प्रांत के शोधार्थी सम्मेलन में उज्जैन संभाग के एकमात्र व युवा शोधार्थी रविंद्रसिंह राणावत का सम्मान किया। डॉ.प्रदीप लाखरे के अनुसार मुख्य वक्ता बीआर शंकरानन्द, अजेय धाकरस, डॉ.अंकुर कुलकर्णी, मुख्य अतिथि डॉ. भरतशरणसिंह, विशेष अतिथि डॉ.संजय पाठक, डॉ.प्रवीण ठकराल, डॉ.लक्ष्मीकांत त्रिपाठी थे।