उज्जैन। दशहरे पर भगवान महाकालेश्वर की सवारी दशहरा मैदान आती है। इंदौर गेट व्यापारी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को ज्ञापन देकर सवारी लौटने के दौरान मार्ग में आंशिक संशोधन करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल यादव, उपाध्यक्ष रोशन यादव ने बताया कि सवारी दशहरा मैदान से फ्रीगंज, चामुंडा माता चौराहा, देवास गेट चौराहा, रेलवे स्टेशन, इंदौर गेट, गदा पुलिया, रवि शंकर नगर, बारह खोली, जयसिंहपुरा होते हुए महाकाल मंदिर पहुंचना चाहिए। पहले भी कई बार इस मांग से महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को अवगत करा चुके हैं। इंदौर गेट व्यापारी एसोसिएशन के संरक्षक कन्हैयालाल नकुम का कहना है कि क्षेत्र के लोग बरसों से यह मांग कर रहे हैं।मुख्यमंत्री डॉ यादव सवारी मार्ग परिवर्तन का निर्देश दें।