उज्जैन। माणिभद्र यक्षराज तीर्थधाम भैरुगढ़ पर 51 कुंडीय हवन किया गया। मीडिया प्रमुख विकास कोठारी व प्रदीप दख ने बताया कि माणक सेठ की जन्म स्थली केशरियानाथ-माणिभद्र तीर्थधाम भेरूगढ़ पर अभिषेक पूजन व हवन का हुआ। केशरीयानाथ-माणिभद्र यक्षराज तीर्थधाम व श्री आदिश्वर-चंद प्रभु जैन श्वेतांबर मूर्तिपुजक धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट के  अध्यक्ष सुभाष दुग्गढ़, सचिव दिनेश भड़कतीया ओर सम्पूर्ण ट्रस्ट मंडल ने आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *