उज्जैन। महादेव सेना दशहरे परमक्सी रोड पांड्या खेड़ी डालडा फैक्ट्री मैदान पर 71 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन करेगी। उमेश सिंह सेंगर, यशपाल सिंह सिसोदिया, बबलू दरबार, लोकेंद्र सिंह सिसोदिया, लकी दरबार ने बताया मीरा माधव मंदिर से भगवान राम लक्ष्मण की शोभायात्रा निकलेगी। अतिथि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया है। आशीष दोषी, अजय शंकर तिवारी, धर्मेंद्र खटीक, बलवीर पंवार, गोलू तोमर, अभिषेक ठाकुर, शाहरुख शाह एवं महादेव सेना के अन्य सदस्यों ने रावण दहन को सफल बनाने का आह्वान किया है।