उज्जैन। प्रदेश में पहली बार हुई अंतरराष्ट्रीय संस्था महावीर इंटरनेशनल की गवर्नींग कौंसिल मीटिंग में उज्जैन केंद्र के 25 साल पूरे करने पर एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। उज्जैन केंद्र की ओर से अशोक भंडारी, राजेंद्र हिंगड़, प्रकाश सेठिया, सुनील दोशी, प्रमोद कोठारी ने अवार्ड लिया। अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अनील जैन, महासचिव अशोक गोयल, सुधीर जैन, विजयसिह बाफना आदि ने मार्गदर्शन दिया।