उज्जेन। न्यू नवरंग डांडिया में बॉलीवुड अभिनेत्री जसलिन मथारू ने गरबा किया। जसलिन ने गरबो की धुन पर थिरकते ही नवरंग डांडिया में उलास, उत्साह छा गया। बेस्ट गरबा गर्ल दिपांशा बैरागी रही। नेहा गोस्वामी बेस्ट ड्रेस अप रही। बेस्ट कपल दिव्यांशी व बंजी बना रहे। यशस्वी यादव बेस्ट ड्रेस अप चाइल्ड रही। समृधि दुबे का कालिका नृत्य नाटिका प्रभावी रही।
संस्था के अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि अतिथि डॉ. जया कात्यायन मिश्र, राकेश अग्रवाल, पूजा-मंगेश भुजाड़े थे। सूत्रधार स्वामी मुस्कुराके थे। गरबा पांडाल में हजारों शहरवासी फ्री स्टाईल गरबे करते नजर आए।