उज्जैन। दानी गेट स्थित अनंत पेठ कॉलोनी में आदर्श वाल्मिक महापंचायत समिति ने बैठक की। बैठक मे सभी अखाड़ों के उस्ताद एवं खलिफाओं ने वाल्मीकि जयंती चल समारोह में आने की सहमति दी। उस्ताद राहुल कालौशिया ने बताया कि अलग-अलग कॉलोनी में जाकर बैठक की जा रही है। इस बैठक में प्रमुख रूप से कैलाश चावरे, गुरुचरण कलोसिया, चंद्र पहलवान टॉक, श्याम बाबा शिंदे, महेंद्र हाडा, रंजीत डिंडोरे एवं सभी अखाड़ों के भगत उस्ताद खलीफा व कोर कमेटी के सभी सदस्य एवं महापंचायत के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।