उज्जैन। शारदीय नवरात्रि में 7 अक्टूबर को पंचमी पर छत्रेश्वरी मां चामुंडा माता को 56 भोग अर्पित किए। दिन भर फरियाली प्रसादी बांटी गई। रवि राय ने बताया कि चामुंडा माता मंदिर पुजारी पं. शरद चौबे, पं. सुनील गुरु के सान्निध्य में समाजसेवी हरि सिंह यादव परिवार ने 56 भोग अर्पत किए। शाम को समाजसेवी नारायण यादव के साथ ही यादव समाज के वरिष्ठजनों ने महाआरती की।