उज्जैन। जयदीप शर्मा का नवरात्र पर शेरावाली है… पहाड़वाली है मां… गीत जारी हुआ है। जयदीप शर्मा एक बेहद ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठा अधिकारी के साथ अच्छे गायक भी हैं। शर्मा द्वारा नवरात्रि पर स्वयं की आवाज में माता की महिमा का वर्णन किया गया, जो सभी देवी शक्ति समान माता बहनों एवं मातृ शक्ति को समर्पित किया गया है।