उज्जैन। एनएसयूआई के युवा साथियों की नियुक्ति प्रदेश में होने पर शहर कांग्रेस ने सम्मान समारोह किया। संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया कि हिमांशु शुक्ल, जुगल पांचाल, ज्योति राज चौहान, अमन सोनी का शहर कांग्रेस कार्यालय पर मुकेश भाटी ने पुष्प माला और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर रवि राय, महेश सोनी, अभीषेक शर्मा, वीरेंद्र गोसर, राजेंद्र राठौर, चुन्नीलाल धेर्या, मयंक राजपूत, लक्की शर्मा, विकास मेहता, दिनेश अमन भरतीय, सोहेल जैदी, कृष्णा यादव, इमरान खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे। संचालन हिमांशु शर्मा ने किया और आभार तरुण परिहार ने माना।