उज्जैन। मुख्यमंत्री का शहर उज्जैन, स्मार्ट सिटी, सीएम सिटी में लोगों को कुत्ते, मवेशी, सड़कें या तो घायल कर रहे, या जान ले रहे हैं। आम जनता की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है। कांग्रेसी धरने, ज्ञापन, चक्काजाम कर कर थक गए लेकिन भाजपा की अंधी बहरी सरकार, नगर निगम बोर्ड समस्याओं से मुक्ति नहीं दिला पा रहे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी एवं नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि मुख्यमंत्री के शहर में हर दिन मौत की खबरें सुर्खियां बन रहीं। इन मौतों का कारण शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है। शिप्रा के नाम पर करोड़ों खर्च कर देने वाली सरकार शिप्रा शुध्द करना तो छोड, श्रध्दालुओं को मरने से नहीं बचा पा रहीं। आवारा कुत्तों का आतंक है। मवेशी आए दिन किसी को उठा कर पट रहे। टूटी उखड़ी सडकें, गड्ढे परेशान कर रहे हैं। बारिश के पानी में कई लोग गिरे व जख्मी हुए। पानी गंदा आ रहा। स्मार्ट सिटी में अंधेरी सडकें चोरों उठाईगिरे गिरोह के लिए वरदान साबित हो रहीं। अव्यवस्थित यातायात है। चौराहे पर जाम, चालान और वसूली हो रही है। रवि राय ने कहा कि कांग्रेस और पार्षद कई बार ज्ञापन और धरना आंदोलन, घेराव, चक्का जाम ब कर चुके हैं फिर भी सत्ता में काबिज जनप्रतिनिधि समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे।