उज्जैन। महाकाल के श्रद्धालुओं को कपड़े की थैली दी जाए। श्रद्धालु प्रसाद व हार-फूल रखने के लिए प्लास्टिक की थैली लेते है। उन्हे कपड़े की थैली मिल जाएगी तो यह परेशानी नहीं होगी। वे आसानी से इसे ले लेंगे। अभी वे परेशान होते है व प्लास्टपक की थैली ले जातेे है।