उज्जैन। लायंस क्लब गोल्ड एवं गोल्ड क्वीन ने संयुक्त नेत्र शिविर एवं जागरूकता सेमिनार किया। डिस्ट्रिक्ट पीआरओ दीपक राजवानी ने बताया ऐरन आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर’ पर दोनों क्लबो ने भगवानदास एरन एवं संजय सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में तथा आलोक ऐरन के मार्गदर्शन में नेत्र शिविर रखा। संचालन शैलेश सोनी ने किया। अतिथियों का सम्मान डॉ. प्रिंस कुशवाह एवं हंसा राजवानी ने किया।