उज्जैन। एक पेड़ मां के नाम अभियान में ग्राम बरखेड़ा बुजुर्ग विकासखंड महिदपुर में विकासखंड समन्वयक नम्रता तिवारी के मार्गदर्शन में पार्वती धाम मंदिर“ परिसर में छायादार पौधे लगाए गए। पौधारोपण जनपद सदस्य मोहन सिंह पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता अनीता तिवारी, रागिनी शेषा, वरिष्ठ योग प्रशिक्षक डॉ. मंजू तिवारी एवं ग्रामीण जनो की उपस्थिती मे किया गया।