उज्जैन। विद्यार्थियों को स्वच्छता व स्वास्थ्य के बारे में समझाया। बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए वल्लभ आनंद क्लब ने देवनखेडी के हाई स्कूल में नींम, पीपल, अशोक, करंज, जामुन के पौधे लगाए। इस अवसर पर मधु गुप्ता मौजूद थी। डॉ सतिंदर कौर सलूजा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता व स्वास्थ्य के बारे में समझाया। वन विभाग के केके. पंवार ने पौधे लगाने की विधि बताई। प्राचार्य राधेशयाम राठौर ने पौधों की देख भाल व सुरक्षा का ज़िम्मा लिया।