देवास। बैडमिंटन खिलाड़ी नीति गिरी को विधा भारती ऑल इंडिया बैडमिंटन प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल मिला। टीम के मैनेजर विकास गोविल ने बताया कि नीति ने सिंगल के मुकाबलो में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दक्षिण भारत, बिहार के खिलाडि़यो को पराजित किया। खिलाड़ी ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने परिजन विक्रांत गिरी व सपना गिरी को दिया। नीति की उपलब्धि पर रवि जैन, संपत उपाध्याय, हेमंत सुवीर, पप्पी मस्कले, जावेद पठान, विकास गिरी ने बधाई दी।