उज्जैन। नित्य नैवेद्यम रामघाट ने पांचवां स्थापना दिवस मनाया। संस्था के भोजन प्रभारी राकेश भार्गव ने बताया संस्था विगत 5 साल से नित्य प्रसादी बांट रही है। अध्यक्ष अभिलाष जैन एवं अन्य पदाधिकारी सुदीप घाटपांडे, समीर किलेदार ने बताया कि संस्था का लक्ष्य सिंहस्थ में बड़े पैमाने पर प्रसादी बांटना है।